नीदरलैंड्स में तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज में आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा और इसके फैसले को लेकर कोई सुपर ओवर भी नहीं खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड ने भी 20 ओवर में ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। उन्हें अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए थे लेकिन 2 रन के साथ स्कोर बराबर रहा और मैच भी बराबरी पर समाप्त हो गया। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह बिलकुल सही साबित हुआ जब मुन्से (46) और कोएट्जर (54) ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसके बाद मैक्लियॉड ने ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेल रन गति बनाए रखी। अंतिम कुछ गेंदों पर मैथ्यू क्रॉस ने 18 रन बनाए और स्कॉटलैंड का कुल स्कोर 4 विकेट पर 185 रन तक पहुंच गया। आयरलैंड के लिए सिमी सिंह, डोक्रेल और मैकार्थी ने 1-1 सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं और शैननॉन (6) के रूप में उनका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद बैल्बर्नी भी 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। पॉल स्टर्लिंग एक छोर पर खड़े होकर ताबड़तोड़ खेलते रहे और 41 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। सिमी सिंह ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। आयरलैंड का चौथा विकेट गिरने के बाद उन्हें गैरी विल्सन और केविन ओ'ब्रायन ने लक्ष्य के करीब पहुंचाया। विल्सन 20 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केविन आक्रामक बल्लेबाजी करते रहे और 28 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम 1 गेंद में आयरलैंड को 3 रन चाहिए थे लेकिन बल्लेबाज थॉम्पसन इस पर 2 रन ले पाए और कुल स्कोर 185/6 रहा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक सुपर ओवर होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। संक्षिप्त स्कोर स्कॉटलैंड: 185/4 आयरलैंड:185/6