डब्लिन में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट के दूसरे दिन 76 ओवर का खेल हुआ और पहली बार आयरलैंड की टीम टेस्ट खेलने मैदान में उतरी। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था और उस कारण से टॉस भी आज ही हुआ। दूसरे दिन स्टंप्स के समय पाकिस्तान का स्कोर 268/6 था और फहीम अशरफ 61 एवं शादाब खान 52 रन बनाकर नाबाद थे। अपने पहले टेस्ट मैच में अभी तक आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी की है। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सिर्फ 13 के स्कोर पर पाकिस्तान के दो विकेट गिर चुके थे। अजहर अली 4 और इमाम-उल-हक़ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैरिस सोहेल (31) ने असद शफीक (62) के साथ मिलकर टीम को संभाला और लंच तक स्कोर को 67/2 तक पहुंचाया, लेकिन लंच के बाद आयरलैंड ने जबरदस्त वापसी की और पाकिस्तान ने सत्र में तेज़ बल्लेबाजी करते हुए 126 रन तो बनाये, लेकिन चार विकेट भी गँवा दिए। चाय के समय स्कोर 193/6 था। लंच के तुरंत बाद हैरिस सोहेल और फिर उसके बाद बाबर आज़म (14), असद शफीक़ और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (20) आउट हुए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 159/6 हो गया था, लेकिन वहाँ से शादाब खान और फहीम अशरफ ने टीम को संभाला। बारिश के कारण जब दूसरे दिन का खेल रुका, तब तक दोनों बल्लेबाज सातवें विकेट के लिए 109 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके थे। आयरलैंड की तरफ से टिम मुर्टाघ, स्टुअर्ट थॉम्पसन और बॉयड रैंकिन अभी तक दो-दो विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ और इमाम-उल-हक़ ने अपना टेस्ट डेब्यू किया, वहीं पहला टेस्ट मैच खेल रहे आयरलैंड के लिए 10 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। गौरतलब है कि बॉयडी रैंकिन ने इंग्लैंड के लिए इससे पहले एक टेस्ट खेला हुआ था। आयरलैंड के लिए डेब्यू करने वाले 10 खिलाड़ी इस प्रकार हैं: विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एड जोयस, नियाल ओ'ब्रायन, केविन ओ'ब्रायन, एंडी बैल्बर्नी, गैरी विल्सन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, टीम मुर्टाघ और टाईरन केन। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 268/6 (असद शफीक 62, फहीम अशरफ 61*, शादाब खान 52*, टिम मुर्टाघ 2/33)