आयरलैंड और भारत के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए इस मैच के अलग-अलग मायने हैं। भारतीय टीम इसमें जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं आयरिश टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में आयरलैंड के लिए मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है।
पिछले मैच में भारत के लिए दीपक हूडा और हार्दिक पांड्या ने तूफानी खेल दिखाया था। बारिश के कारण 12 ओवर के इस मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की थी। इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज उसी अंदाज में खेल सकते हैं। दूसरी तरफ आयरलैंड के दिग्गज पॉल स्टर्लिंग और बैलबर्नी फ्लॉप रहे। हालांकि हैरी टेक्टर ने धुआंधार खेल का प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में भी उनके बल्ले से रन आने की उम्मीद की है सकती है। हालांकि टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।
संभावित एकादश
Ireland
एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), लोरकान टकर, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्रायन, मार्क अडेयर, कोनोर ओल्फ़र्ट, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल
India
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/उमरान मलिक, हर्षल पटेल
पिच और मौसम की जानकारी
डब्लिन में बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जा सकती है। पहले खेलने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा। पिच से शुरुआती नमी तेज गेंदबाजों को मिलने की उम्मीद है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण रात 9 बजे से होगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।