भारतीय टीम में हुए 3 बदलाव, आयरलैंड करेगी फील्डिंग

भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी
भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पांड्या ने कहा कि विकेट ठीक दिख रहा है और मौसम भी कमाल का लग रहा है और धूप भी है। जब हमने पहले गेंदबाजी की तो हमें उम्मीद थी कि विकेट उससे कहीं ज्यादा करेगा। हमने तीन बदलाव किये हैं। रुतुराज एक निगल के कारण नहीं खेल रहे, संजू सैमसन आए हैं। आवेश के स्थान पर हर्षल आए और चहल के लिए बिश्नोई आए हैं।

आयरलैंड की टीम के खिलाड़ी क्रैग यंग का यह 50वां टी20 मुकाबला है। इसके अलावा आयरिश टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर (कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनर ओल्फर्ट।

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (कीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक।

Quick Links