दीपक हूडा के छक्कों से आए तूफानी शतक को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

हूडा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया (Credit ESPNCricinfo)
हूडा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया (Credit ESPNCricinfo)

आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) का एक अलग ही खेल देखने को मिला। टीम इंडिया की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया।

भारतीय टीम की पारी में आकर्षण का केंद्र दीपक हूडा रहे। उनके बल्ले से 55 गेंदों में शतक आया। कुल 57 गेंदों में वह 104 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 77 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर किया। दीपक हूडा की पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदर प्रतिक्रियाएं आई।

(बढ़िया खेले हूडा, शतक बनाने के लिए बधाई)

(227 रनों का स्कोर बनाने के लिए संजू सैमसन और हूडा को धन्यवाद)

(हूडा को ग्रीन जर्सी में क्रुणाल का मुंह दिखा)

(दीपक हूडा अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष में हैं और अब आप कह सकते हैं कि वह बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता दे सकते हैं)

(दीपक हूडा की क्या पारी रही है)

(क्या खिलाड़ी है और क्या पारी रही है, प्रणाम है)

(हूडा और सैमसन ने उनको पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया)

Quick Links