आयरलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 में टीम इंडिया बुधवार को मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। आयरलैंड की टीम का प्रयास रहेगा कि इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज में अपना अभियान समाप्त किया जाए, हालांकि यह काम आसान कहीं से भी नहीं कहा जा सकता है। टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है।
भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आयरलैंड के लिए रास्ता आसान नहीं कहा जा सकता है। कप्तान जसप्रीत बुमराह आगे से लीड कर रहे हैं। वह चोट के बाद आकर फिट लग रहे हैं और पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए स्विंग भी हासिल कर रहे हैं। टिक वर्मा पिछले दो मैचों में नहीं चल पाए हैं। इस मैच में उनका बल्ला चलने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Ireland
रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रू बैलबर्नी, लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रैग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन वाईट।
India
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
पिछले मैच की तरह इस बार भी पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी। पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने की जरूरत होगी। दोनों पारियों में पिच का बर्ताव समान रहने के आसार हैं। शुरुआत में मौसम थोड़ा खराब रहेगा लेकिन मैच में इसका असर शायद नहीं पड़ेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर होगा। इसके अलावा जियो सिनेमा की वेबसाईट पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।