IRE vs IND - इस खिलाड़ी को मिले गेंदबाजी में ज्यादा मौका, युवा ऑलराउंडर को लेकर आया बड़ा बयान

New Zealand v India - T20: Game 1
New Zealand v India - T20: Game 1

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक शिवम दुबे (Shivam Dube) को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में और भी ज्यादा गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भले ही टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर हार्दिक पांड्या नियमित तौर पर खेलते हैं लेकिन इसके बावजूद शिवम दुबे को तैयार किया जाना चाहिए।

शिवम दुबे को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के दौरान सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 6 रन दिए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया गया और बाद में गेंदबाजी नहीं कराई गई।

शिवम दुबे का प्रयोग और ज्यादा करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक शिवम दुबे से ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी कराई जानी चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं ये देखना चाहता हूं कि शिवम दुबे का प्रयोग किस तरह से किया जाता है। पिछले मैच में उन्हें सिर्फ एक ही ओवर दिया गया था। क्या उनसे इस मैच में और ज्यादा गेंदबाजी कराई जाएगी ? हार्दिक पांड्या आपके पहले मैच फिनिशर और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। शिवम दुबे के पास शायद उतनी ज्यादा काबिलियत गेंदबाजी में ना हो लेकिन वो आपको एक ऑप्शन देते हैं। इसलिए आपको इस ऑप्शन का प्रयोग करना चाहिए।

इससे पहले शिवम दुबे ने खुद की तुलना विजय शंकर और हार्दिक पांड्या से किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इन खिलाड़ियों के साथ उनकी कोई तुलना नहीं है। शिवम दुबे के मुताबिक वो खुद के ऊपर फोकस कर रहे हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं।

आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत हासिल की थी और टीम चाहेगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now