IRE vs IND - जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर KKR के कोच का बड़ा बयान, कही ये अहम बात

England v India - 1st Royal London Series One Day International
England v India - 1st Royal London Series One Day International

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरह से लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, उससे पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह का बेस्ट अभी तक नहीं देखने को मिला है लेकिन उन्होंने हर तरह के वैरिएशन का प्रयोग किया जो काफी जबरदस्त है।

जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। बुमराह पूरी तरह से अपने लय में लगे और काफी सटीक गेंदबाजी की। उनके यॉर्कर भी काफी अच्छे थे। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इससे पता चलता है कि बुमराह पूरी तरह से अपने लय में हैं और इंजरी का असर उनके ऊपर नहीं दिख रहा है।

जसप्रीत बुमराह का बेस्ट आना बाकी है - अभिषेक नायर

अभिषेक नायर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अपने लय में दिख रहे हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

जसप्रीत बुमराह को वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। आपने अभी तक बुमराह का बेस्ट नहीं दिखा है लेकिन उन्होंने उस हर एक वैरिएशन का प्रयोग किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। ये देखना हमेशा ही काफी शानदार होता है। अपने स्पेल के आखिर में वो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे और लय में लग रहे थे। उन्होंने ऑफ कटर डाले, हार्ड लेंथ और यॉर्कर भी डाले। वो काफी अच्छी तरह से अपने लय में आ चुके हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जवाब में जब भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया गया। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications