आयरलैंड ने बीती रात भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में गजब का प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत हासिल करने से केवल चार रन दूर रह गए। 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 221 के स्कोर तक पहुंच गई थी और केवल चार रन से मैच हार गए। यह मुकाबला आयरलैंड के लिए काफी अहम रहा और उन्होंने दिखा दिया कि उनकी टीम के पास कितनी क्षमता है। मुकाबला हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हम सभी काफी अच्छे हैं और हमने बल्ले के साथ काफी शानदार काम किया। हम खुद को दिखाना चाहते थे और हमने ऐसा किया। काफी निराश हूं और यह स्वीकार कर पाना आसान नहीं है। हम पावरप्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे और पॉल स्टर्लिंग ने यह शानदार तरीके से किया। उन्होंने टोन सेट किया तो मैंने थोड़ा समय लिया। हमारा टी20 क्रिकेट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस तरह का गेम ऐसी चीज है जो हम करना चाहते थे। एक काफी अच्छी टीम के साथ हमने अच्छी प्रतिस्पर्धा की।
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने की धुंआधार बल्लेबाजी
226 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए आयरलैंड ने धुंआधार बल्लेबाजी की और पावरप्ले में ही 73 रन बना डाले थे। पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी। एंड्रू बैलबर्नी ने भी 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी। बैलबर्नी ने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए थे। 11वें ओवर तक आयरलैंड का स्कोर 119/3 था।
हैरी टेक्टर ने 28 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी। जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं मार्क अडेयर ने 12 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए। आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत होने पर उमरान मलिक के खिलाफ आयरलैंड की टीम 12 रन ही बना पाई थी।