वेस्टइंडीज में खेलने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। टीम इंडिया अब आयरलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डब्लिन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रयास रहेगा कि इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की जाए। टीम इंडिया में सभी युवा खिलाड़ी मौजूद है।
जसप्रीत बुमराह पहली बार टीम की कमान थामने के लिए तैयार हैं। बुमराह इस टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आयरलैंड की टीम के सामने टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। भारतीय टीम को हर विभाग में बेहतर करना होगा। यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि वापसी के बाद बुमराह की गेंदबाजी कैसी रहेगी। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
संभावित एकादश
Ireland
एंडी बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, बेन वाईट।
India
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
पिच और मौसम की जानकारी
डब्लिन में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस बार भी कुछ वही हो सकता है। पहले खेलने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा। हालांकि मौसम को लेकर समस्या देखने को मिल सकती है। मुकाबले के दौरान बारिश के आसार रहेंगे। बारिश की वजह से मैच में खलल देखने को मिल सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर यह मुकाबला शुरू होगा। इसे जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा की वेबसाईट पर भी यह मैच लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच फ्री में देखा जा सकेगा।