पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब भारत के लिए खेलना उतना मुश्किल नहीं रह गया है। अतुल वासन के मुताबिक इन दिनों युवा क्रिकेटर्स को काफी आसानी से इंडियन टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल जाता है।
दरअसल वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला। वेस्टइंडीज टूर पर यशस्वी जायसवाल, मुकेश और तिलक वर्मा जैसे प्लेयर्स ने डेब्यू किया था और अब आयरलैंड दौरे पर प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू किया है।
खिलाड़ियों को काफी आसानी से नेशनल टीम में मौका मिल जाता है - अतुल वासन
अतुल वासन के मुताबिक अब काफी आसानी से प्लेयर्स को इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिल जाता है। उन्होंने India.com पर बातचीत के दौरान कहा,
अब भारत का कैप पाना काफी आसान हो गया है। हमें इस चीज को देखना चाहिए। मेरे हिसाब से अच्छे प्लेयर्स को ही मौका मिलना चाहिए। टी10, टी20, 50 ओवर में कई सारी टीमें हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जवाब में जब भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया गया। जसप्रीत बुमराह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने इस दौरे के लिए सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया है और सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है।