भारत (India Cricket Team) और आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के बीच बुधवार को सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की।
इस सीरीज के जरिये जसप्रीत बुमराह की करीब 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई। आयरलैंड को सीरीज में रौंदने के बाद बुमराह ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैच को लेकर निराशा हुई कि बारिश के कारण नहीं हो सका। यहां का मौसम पहले अच्छा था। हमें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह बारिश होगी और मैच आयोजित नहीं होगा।'
युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करने के सवाल पर अनुभवी तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, 'मुझे कप्तानी करके बहुत मजा आया। मैं इस टीम की कप्तानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। युवा खिलाड़ी उत्साह से भरे हुए हैं और जब बारिश हो रही थी तो भी उनमें खेलने की उत्सुकता नजर आई।'
जसप्रीत बुमराह से पूछा गया कि कप्तानी करते समय कभी अपनी चोट का ख्याल आया तो जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'मैंने चोट के बारे में कुछ नहीं सोचा। जब आपको टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है, तो आप हमेशा ऐसा करना चाहते हो। क्रिकेटर होने के नाते आप हमेशा जिम्मेदारी का आनंद उठाते हो।'
भारतीय तेज गेंदबाज ने शुरुआती दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए। बुमराह से पूछा गया कि चोट को लेकर कुछ महसूस हुआ तो तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, 'सब अच्छा है। कोई शिकायत नहीं।'
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। याद दिला दें कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के 11वें कप्तान बने थे। उन्होंने अपने नेतृत्व में पहली ही सीरीज में फतह हासिल की। अब भारतीय तेज गेंदबाज एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे।