IRE vs IND - हर किसी को इसी जसप्रीत बुमराह का इंतजार था...जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर युवा स्पिनर ने दिया बड़ा बयान

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन तरीके से कमबैक किया

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग जसप्रीत बुमराह का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे और बुमराह ने भी उन्हें निराश नहीं किया और जबरदस्त तरीके से वापसी की।

जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। बुमराह पूरी तरह से अपने लय में लगे और काफी सटीक गेंदबाजी की। उनके यॉर्कर भी काफी अच्छे थे। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इससे पता चलता है कि बुमराह पूरी तरह से अपने लय में हैं और इंजरी का असर उनके ऊपर नहीं दिख रहा है।

लोग इसी जसप्रीत बुमराह का इंतजार कर रहे थे - रवि बिश्वोई

रवि बिश्वोई के मुताबिक हर किसी को इसी जसप्रीत बुमराह का इंतजार था। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

जिस तरह के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, पूरी दुनिया ने उनको बेहतरीन गेंदबाजी करते देखा है। लंबे समय के बाद वो अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। पहली गेंद उनकी उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद जो पांच बॉल उनकी थी वो काफी जबरदस्त थी। हर कोई इसी बुमराह को देखने के लिए इंतजार कर रहा था। उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी मजा आया।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जवाब में जब भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई। इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया गया। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now