आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने ये साबित कर दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो काफी धुआंधार बैटिंग कर सकते हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह की बैटिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने रिंकू सिंह की काफी तारीफ की। गायकवाड़ के मुताबिक रिंकू सिंह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शुरुआत में तो अपना टाइम लेते हैं लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद कुछ ही देर में मैच का पासा पलट देते हैं।
रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्हें शुरुआत में सेट होने के लिए थोड़ा समय लगा लेकिन इसके बाद आखिर के दो ओवरों में रिंकू ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाए और यही वजह रही कि भारतीय टीम 185 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। रिंकू सिंह को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रिंकू सिंह से आने वाले बल्लेबाज सीख सकते हैं - ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के मुताबिक रिंकू सिंह परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
रिंकू इस आईपीएल के बाद पहले ही सबके फेवरिट बन चुके थे। आईपीएल में इस साल खेलते हुए उन्होंने काफी मैच्योरिटी दिखाई थी। उनकी सबसे अच्छी चीज ये है कि वो पहली ही गेंद से अटैक नहीं करते हैं। वो हमेशा अपने आपको टाइम देते हैं। जो भी परिस्थितियां रहती हैं वो हमेशा कंडीशंस का जायजा लेते हैं और उसके बाद आक्रामक शॉट्स लगाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जो आने वाले प्लेयर हैं और फिनिशर बनना चाहते हैं उन्हें रिंकू सिंह से ये चीज सीखनी चाहिए। थोड़ा टाइम लेना जरुरी होता है क्योंकि उसके बाद आप कवर कर सकते हैं। रिंकू सिंह सही समय पर अटैक करना शुरु करते हैं। ये उनकी डेब्यू पारी थी और इसी वजह से ये रन काफी अहम हो जाते हैं।