आयरलैंड ने चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को बुरी तरह हराते हुए सीरीज पर जमाया कब्जा

आयरलैंड ने सामूहिक प्रयास करते हुए जीत दर्ज की
आयरलैंड ने सामूहिक प्रयास करते हुए जीत दर्ज की

आयरलैंड (Ireland) ने चौथे टी20 (IRE vs ZIM) मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम को 64 रनों से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आयरिश टीम ने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 9 विकेट पर 110 रन ही बना पाई। इस मैच में हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम सीरीज भी गंवा चुकी है। आयरिश टीम अब 3-1 से आगे हो गई है और सीरीज में अभी एक मैच बचा हुआ है।

टॉस हारकर पहले खेलने के लिए मैदान पर आई आयरिश टीम की शुरुआत धाकड़ रही। पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। ओ'ब्रायन 39 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद स्टर्लिंग भी 39 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। बैलबर्नी ने कुछ देर टिककर खेलने का प्रयास करते हुए 22 गेंदों में 36 रन बनाते हुए रन गति को बरकरार रखा। उनके आउट होने के बाद स्कोर लम्बा नहीं गया और आयरिश टीम 4 विकेट पर 174 रन ही बना पाई। जिम्बाब्वे के लिए वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए जिम्बाब्वे ने मरुमानी (4) का विकेट गंवाया। उनके बाद रेगिस चकाबवा भी 11 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से जिम्बाब्वे की टीम का विकेट पतन शुरू हो गया। एक के बाद एक करते हुए सभी खिलाड़ी आउट होते थे। ओवर समाप्त होने के साथ जरूरी रन रेट भी बढ़ता गया। क्रैग इरविन (28) और ल्युक जोंगवे (24) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। अंत में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 110 रन बना पाई और आयरलैंड ने 64 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। आयरलैंड की टीम 3-1 से आगे है। मार्क अडैर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। शेन गेटकैट को भी 2 विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

आयरलैंड: 174/4

जिम्बाब्वे: 110/9

Quick Links

Edited by Naveen Sharma