Ireland और Zimbabwe (IRE vs ZIM) के बीच 2 सितंबर को 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रीडी क्रिकेट क्लब, ब्रीडी नॉर्थन आयरलैंड में खेला जाएगा।
इस समय Ireland की टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और उनकी नजर इस मैच को जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। दूसरी तरफ Zimbabwe की नजर इस मैच को जीतते हुए सीरीज में वापसी करने पर होगी।
IRE vs ZIM के बीच चौथे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
Ireland
पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, एंडी बैलबर्नी, विल मैक्लिनटॉक, नील रॉक, शेन गेटकेट, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, बेन वाइट, सिमी सिंह और जोशुआ लिटिल।
Zimbabwe
वेस्ले मधेवेरे, रेगिस चकाब्वा, तडीवनाशे मरुमानी, मिल्टन शुंबा, क्रेग एरवाइन, डियोन मेयर्स, वेलिंग्टन मसाकद्जा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड न्गरवा और टेंडई चटारा।
मैच डिटेल
मैच - Ireland vs Zimbabwe
तारीख - 2 सितंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - ब्रीडी, नॉर्थन आयरलैंड
पिच रिपोर्ट
यहां खेले गए पिछले मुकाबले में देखा गया था यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन साथ ही में स्पिनर्स को भी यहां पूरी मदद मिलने की संभावना है। पेसर्स को लेकिन यहां ज्यादा स्विंग नहीं मिलेगी और वो गति में परिवर्तन पर निर्भर कर सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
IRE vs ZIM के बीच चौथे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा, पॉल स्टर्लिंग, क्रेग एरवाइन, एंडी बैलबर्नी, डियोन मेयर्स, रयान बर्ल, सिमी सिंह, वेस्ले मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, मार्क अडेयर और जोशुआ लिटिल।
कप्तान - पॉल स्टर्लिंग, उपकप्तान - डियोन मेयर्स
Fantasy Suggestion #2: रेगिस चकाब्वा, पॉल स्टर्लिंग, मिल्टन शुंबा, एंडी बैलबर्नी, डियोन मेयर्स, रयान बर्ल, सिमी सिंह, वेस्ले मधेवेरे, रिचर्ड न्गरवा, मार्क अडेयर और जोशुआ लिटिल।
कप्तान - पॉल स्टर्लिंग, उपकप्तान - सिमी सिंह