जिम्बाब्वे ने रोमांचक मैच में आयरलैंड को अंतिम गेंद पर हराया

 जिम्बाब्वे की टीम ने अंतिम ओवर में आयरलैंड को हरा दिया
जिम्बाब्वे की टीम ने अंतिम ओवर में आयरलैंड को हरा दिया

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने डब्लिन में आयरलैंड (Ireland) को पहले टी20 (IRE vs ZIM) में 3 रन से हरा दिया। अंतिम गेंद पर आयरलैंड की टीम हार गई। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 115 रन ही बना पाई। इस तरह से जिम्बाब्वे ने मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। रेगिस चकाबवा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनके गेंदबाजों ने नई गेंद से बेहतरीन काम करते हुए जिम्बाब्वे के ओपनरों को 1-1 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। मरुमानी और मैधेवेरे ओपन करने आए थे। इसके बाद चकाबवा ने क्रीज पर आकर कुछ शानदार शॉट लगाए और टीम का स्कोर 100 पार पहुँचाया। चकाबवा ने 28 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। निचले क्रम से वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने नाबाद 19 रन बनाए और टीम का स्कोर 7 विकेट पर 117 रन तक पहुंचा। आयरलैंड के लिए क्रैग यंग और सिमी सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में खेलते हुए आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने बेहतर शुरुआत की और कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन उन्हें ल्युक जोंगवे ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद केविन ओ'ब्रायन भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ और विकेट गिरने से आयरलैंड का स्कोर 70/5 हो गया। विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन सिमी सिंह ने अंतिम समय में क्रीज पर टिककर बैटिंग करते हुए टीम को लक्ष्य तक लेकर जाने का प्रयास किया। वह 22 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम गेंद में आयरलैंड को 5 रन चाहिए थे लेकिन ये नहीं बने और जिम्बाब्वे ने 3 रन से मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वेलिंग्टन मसाकाद्जा और ल्युक जोंगवे ने 2-2 विकेट चटकाए। चकाबवा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

Quick Links