आयरलैंड (Ireland) ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों (IRE vs ZIM) की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने उन्नीसवें ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयरिश खिलाड़ी केविन ओ'ब्रायन को शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सधी हुई शुरुआत की। मरुमानी और मैधेवेरे ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। मैधेवेरे 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मरुमानी 11 और चकाबवा 10 रन बनाकर चलते बने। 2 और विकेट गिरकर स्कोर 5 विकेट पर 64 रन हो गया। मुश्किल में फंसी जिम्बाब्वे की टीम को मिल्टन शुम्भा और रयान बर्ल ने संभाला और तेजी से रन भी बनाए। शुम्भा ने 27 गेंद पर नाबाद 46 और बर्ल ने 33 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए। इस तरह जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 152 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए शेन गेटकैट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए आयरलैंड शुरुआत काफी अच्छी रही। पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। स्टर्लिंग 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केविन ओ'ब्रायन क्रीज पर टिके रहे। इस दौरान एंड्रू बैलबर्नी 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ओ'ब्रायन और डॉकरेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। ओ'ब्रायन 41 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो गए। डॉकरेल 33 रन पर नाबाद रहे और आयरलैंड ने 3 विकेट पर 153 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने 2 विकेट चटकाए। पहले मैच में हार के बाद आयरलैंड ने इस बार बेहतरीन खेल दिखाया और जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बराबरी की। अब अंतिम मैच निर्णायक होगा।
संक्षिप्त स्कोर
जिम्बाब्वे: 152/5
आयरलैंड: 153/3