स्टार ऑलराउंडर को डेब्यू टेस्ट में ही बनाया गया कप्तान, बड़ी वजह आई सामने; खास लिस्ट में हुए शामिल 

Photo Credit: X@ZimCricketv
Photo Credit: X@ZimCricketv

Johnathan Campbell Test Debut as Captain: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत 6 फरवरी यानी आज से हुई। इस मैच के दौरान एक दुर्लभ वाकया देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम की कप्तान अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहा खिलाड़ी कर रहा है। इस खिलाड़ी का नाम जोनाथन कैम्पबेल है, जो कि जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज एलिस्टेयर कैम्पबेल के बेटे हैं। जोनाथन कैम्पबेल को ये जिम्मेदारी इसलिए सौंपी गई क्योंकि टीम के नियमित कप्तान क्रेग एर्विन ने आखिरी मौके पर इस टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था।

जोनाथन कैम्पबेल को डेब्यू टेस्ट में मिली कप्तानी

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने फैमिली इमरजेंसी के कारण आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से नाम वापस ले लिया है। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जोनाथन कैम्पबेल टीम की कमान संभालेंगे। घरेलू स्तर पर एक अनुभवी लीडर कैम्पबेल रोमांचक ऊर्जा लेकर आते हैं और शानदार फॉर्म में हैं।'

गौरतलब हो कि जोनाथन कैम्पबेल जिम्बाब्वे के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली है। उनसे पहले डेव हॉटन ने 1992 में हरारे में भारत के विरुद्ध हुए मुकाबले में अपने पहले ही टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया था। कैम्पबेल पिछले 50 सालों में डेब्यू टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इसमें उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने अपने देश के पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाली है।

जोनाथन कैम्पबेल के पिता एलिस्टेयर कैम्पबेल भी जिम्बाब्वे के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 60 टेस्ट और 188 वनडे खेले। वह जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

एलिस्टेयर कैम्पबेल और जोनाथन कैम्पबेल पिता-पुत्र की जोड़ी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल, 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली ऐसी पिता-पुत्र की जोड़ी है, जिन्होंने जिम्बाब्वे की कमान संभाली है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनसे पहले 3 पिता-पुत्र की जोड़ी भी अपने देश की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें इंग्लैंड के फ्रैंक मान और जॉर्ज मान, कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे और भारत के लाला अमरनाथ और मोहिंदर अमरनाथ की पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल है।

जोनाथन कैम्पबेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर

27 वर्षीय जोनाथन कैम्पबेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक खेले 9 टी20 मैचों में 15.37 की औसत से 123 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 से ऊपर का रहा है। इस ऑलराउंडर का मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है, इस वजह से उनको टेस्ट में भी डेब्यू करना का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications