जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) ने आयरलैंड दौरे (IRE vs ZIM) को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। यह दौरा अब 27 अगस्त से शुरू होगा। सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूप में जिम्बाब्वे की टीम वहां खेलेगी। पांच टी20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी वहां खेली जानी है। यह दौरा 27 और 29 अगस्त को क्लोंटर्फ में और 1 सितंबर, 2 और 4 सितंबर को ब्रेडी में टी20 मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद 8, 10 और 13 सितंबर को स्टॉर्मॉन्ट में तीन एकदिवसीय मैच होंगे, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे।
इसके बाद जिम्बाब्वे 15, 17 और 19 सितंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एडिनबर्ग जाएगी।
इस बीच जिम्बाब्वे की सीनियर महिला टीम 27, 29 और 30 अगस्त को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में हरारे के ताकाशिंगा में थाईलैंड से खेलेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच चार एकदिवसीय मुकाबले भी खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे की महिला टीम इसके बाद सात सितंबर से होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर में भाग लेने के लिए बोत्सवाना के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा जिम्बाब्वे ने अपनी इमर्जिंग टीम को नामीबिया दौरे पर भेजा है। वहां उन्हें तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं।
जिम्बाब्वे की पुरुष टीम का आयरलैंड दौरा अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होना था। इसके बाद कोरोया वायरस को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। यात्रा नियमों के कारण दौरा स्थगित किया गया था। जिम्बाब्वे में भी उस समय कोरोया वायरस के कारण कुछ मौकों पर लॉकडाउन हुआ है।
बांग्लादेश की टीम हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर जाकर आई है। वहां बांग्लादेश ने तीनो प्रारूप में खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीमित ओवर प्रारूप की दोनों सीरीज में बांग्लादेश ने मेजबान टीम को पराजित किया। दूसरी तरफ आयरलैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेली है। दोनों प्रारूप में उन्हें टी20 में हार का सामना करना पड़ा। एकदिवसीय मैचों में सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। देखना होगा कि इस बार उनका खेल कैसा होगा।