Simi Singh Suffering From Acute Liver Failure: भारतीय मूल के स्टार ऑलराउंडर और साल 2017 से आयरलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा सिमी सिंह लिवर संबंधी एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सिमी की मेडिकल कंडीशन को एक्यूट लिवर फेलियर कहा जाता है, जिसका इकलौता इलाज लिवर ट्रांसप्लांट है। बता दें कि सिमी सिंह अपने इलाज के लिए मौजूदा समय में भारत में हैं और हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। सिमी के रिश्तेदारों के मुताबिक वह बेहतर इलाज और घर जैसी देखभाल के लिए वापस भारत आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीनों पहले आयरलैंड में ही सिमी सिंह को बुखार आया था, जिसके बाद उनकी स्थिति समय के साथ बिगड़ती चली गई। इस दौरान सिमी सिंह ने डॉक्टर की सलाह पर कई तरह की जांच भी करवाईं, लेकिन उनकी बीमारी का कोई भी ठोस कारण सामने नहीं आया। ऐसे में और अधिक समय न बर्बाद करते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भारत लाया गया।
इस दौरान आयरलैंड से आने के बाद सर्वप्रथम सिमी सिंह का इलाज पीजीआई (चंडीगढ़) में हुआ, लेकिन इस दौरान गलत दवाईयां चलाने और बीमारी का सटीक पता न चलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महज बुखार से शुरु हुई उनकी समस्या लिवर फेलियर पर पहुंच गई है। इस दौरान बीच में उनका पीलिया का भी इलाज चला। मेदांता अस्पताल में उनके लिवर फेलियर की पुष्टि हुई, जिसके बाद अब जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की उम्मीद की जा रही है।
Simi Singh खेल चुके हैं कुल 88 इंटरनेशनल मुकाबले
मोहाली में जन्मे सिमी सिंह आयरलैंड जाने से पहले अंडर-14 और अंडर-17 पंजाब क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना देखने वाले सिमी सिंह आगे अधिक सफलता न मिलने के चलते पढ़ाई करने आयरलैंड चले गए और फिर क्लब क्रिकेट से लेकर आयरलैंड टीम का सफर तय किया। सिमी सिंह बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए कुल 88 इंटरनेशनल मैच (35 वनडे और 53 टी20) खेल चुके हैं। इस दौरान सिमी सिंह ने वनडे में 39 विकेट हासिल किए हैं, वहीं टी20 में उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा सिमी सिंह को 13 फर्स्ट क्लास और 79 लिस्ट ए मैचों का अनुभव भी है।