आयरलैंड ने भारत के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाले 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 14 सदस्यीय टीम की कप्तानी गैरी विल्सन करेंगे। टीम में केविन और ब्रायन और विलियम पोर्टरफील्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है, इसके अलावा कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है, ताकि उन्हें टी20 क्रिकेट का ज्यादा से ज्यादा अनुभव मिल सके। टीम चयन के बाद क्रिकेट आयरलैंड के राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के चेयरमैन एंड्रु व्हॉइट ने कहा कि हम हर तरह के खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और आगे की सीरीज में भी यही नीति अपनाई जाएगी। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट का अनुभव प्राप्त हो। वर्ल्ड टी20 कप क्वालीफायर में करीब 12 महीने का समय बचा है, ऐसे में एक मजबूत टीम बनाने की हम कोशिश कर रहे हैं। अगर हम उसमें क्वालीफाई कर जाते हैं तो फिर 2020 विश्व कप पर हमारी नजर होगी। गौरतलब है आयरलैंड और भारत के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 27 जून को डबलिन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच भी उसी मैदान पर 29 जून को होगा। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी, जहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज और एकदिवसीय सीरीज, इसके अलावा 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आयरलैंड के कुछ खिलाड़ी ससेक्स जाएंगे जहां 24 जून को आयरलैंड एकादश और ससेक्स शॉर्क्स के बीच मैच खेला जाएगा। उस मैच के आधार पर आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: गैरी विल्सन (कप्तान), एंड्रु बैलब्रिनी, पीटर चेज, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंड्रु मैक्ब्रायन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टर फील्ड, स्टुअर्ट पोएंटर, ब्वॉयड रैंकिन, जेम्स शैनन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग और स्टुअर्ट थॉमसन।