3 जून से घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज (IREW vs SAW) के लिए आयरलैंड ने अपनी14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं टॉप 20 में से आठ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों में अलाना डालजेल, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जेन मैगुइरे और केट मैकएवॉय शामिल हैं।
इस टीम की कप्तानी गेबी लेविस को सौंपी गई है। गेबी को नियमित कप्तान लौरा डेलानी की जगह यह जिम्मेदारी मिली है। डेलानी चोट से रिकवर नहीं कर हुई हैं और इसी वजह से उन्हें शामिल नहीं किया गया है। गेबी लेविस पुरुष टीम को लीड कर चुके एलन लेविस की बेटी हैं। इस तरह वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाली पहली आयरिश पिता-पुत्री की जोड़ी बन जाएंगे।
कप्तान के रूप में अपनी नियुक्ति को लेकर गेबी ने कहा,
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपनी कप्तान लौरा डेलानी के बिना हैं, लेकिन पहली बार आयरलैंड की कप्तानी करने के लिए चुने जाना एक पूर्ण सम्मान की बात है। दुनिया के अग्रणी पक्षों में से एक को लेने का अवसर वह है जिसका मैं आनंद ले रही हूं, और मुझे पता है कि टीम चुनौती के लिए तत्पर है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड 3, 6 और 8 जून को टी20 मैच पेमब्रोक खेलेगी तथा इसके बाद 11, 14 और 17 जून को क्लोंटारफ में वनडे सीरीज के मैच खेले जायेंगे। यह सीरीज आईसीसी विमेंस चैंपियंस में आयरलैंड की पहली सीरीज होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई आयरलैंड की टीम
गेबी लेविस (कप्तान), अलाना डालजेल, राचेल डेलाने, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, शौना कवानाघ, अर्लीन केली, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, केट मैकएवॉय, कारा मरे, लिआ पॉल, सेलेस्टे रैक, मैरी वाल्ड्रॉन।