Ireland announce 14-member squad for first-ever Test against Zimbabwe: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 25 जुलाई से बेल्फेस्ट में एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच होने वाला है। दोनों टीमें पहली बार क्रिकेट के इस लम्बे फॉर्मेट में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। जिम्बाब्वे टीम ने पहले ही अपने 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी लेकिन अब मेजबान टीम आयरलैंड ने भी 14 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। आयरलैंड टीम में 15 महीने बाद मैथ्यू हम्फ़्रेस की वापसी हुई है, तो गेविन होए को पहली बार टेस्ट टीम में बुलावा मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की कमान एंड्रू बलबिरनी के हाथों में रहेगी।
मैथ्यू हम्फ्रैस की वापसी पर मुख्य चयनकर्ता एंड्रू वाइट ने कहा कि, 'हम्फ्रैस ने पिछले साल श्रीलंका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्हें उपमहाद्वीप में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना मुश्किल लगा था। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वह फॉर्म में नहीं हैं और शायद उनका आत्मविश्वास कम हो गया है, लेकिन उन्होंने अपनी स्किल्स पर काम किया है और अब टीम में वापसी की है।' इसके अलावा पहली बार आयरलैंड टेस्ट में जगह पाने वाले गेविन होए को लेकर वाइट ने कहा कि, "होए एक प्रतिभाशाली लेग स्पिनर हैं, और वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकते हैं, जिससे हमारी टीम को विकेट लेने का मजबूत विकल्प मिलता है। और वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।"
आयरलैंड टीम ने अभी तक 8 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है। पहले 7 मैच में लगातार हार झेलने के बाद आयरिश टीम ने इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत प्राप्त की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 और वनडे फॉर्मेट में आयरलैंड का रिकॉर्ड बेहतर है। उन्होंने क्रमशः टी20 में 8 मुकाबले जीते हैं तो 7 हारे है और वनडे में 10 में जीत प्राप्त की है, तो 8 गंवाएं हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड के 14 खिलाड़ी
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गेविन होए, ग्राहम ह्युम, मैथ्यू हम्फ़्रेस, एंडी मैकब्रायन, जेम्स मैक्कोलम, पीजे मूर, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग।