ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने 8 नवंबर को बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इस साल आयरलैंड की टीम दोबारा ज़िम्बाब्वे का दौरा (ZIM vs IRE) करेगी और दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से T20I और वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों फॉर्मेट की सीरीज के अंतर्गत तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे और इनका आयोजन हरारे में होगा।
आयरलैंड के ज़िम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 3 मैचों की T20I सीरीज से होगी। इसका पहला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा और अगले दो मुकाबले क्रमशः 9 और 10 दिसंबर को होंगे। वहीं इतने ही मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी और अगले दो मुकाबले 15 और 17 दिसंबर को खेले जायेंगे।
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के लिए स्थाई कप्तान के तौर पर यह पहली चुनौती होगी, वहीं ज़िम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा स्थाई T20I कप्तान के तौर पर शुरुआत करेंगे।
इस साल की शुरुआत में भी आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था। उस दौरान 3 मैचों की T20I सीरीज मेजबान ज़िम्बाब्वे ने 2-1 से जीती थी, वहीं वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी, क्योंकि आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था।
19 से 23 नवंबर तक स्पेन में आयरलैंड की टीम पांच दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी जिसके बाद वह सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे रवाना होगी। क्रिकेट आयरलैंड ने बुधवार (8 नवंबर) को सीमित ओवरों की दोनों टीमों की घोषणा की।
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए आयरलैंड टीम
T20I स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, थियो वैन वोरकॉम, क्रेग यंग
वनडे स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडेयर, एंड्रू बैलबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, थियो वैन वोरकॉम, क्रेग यंग