आयरलैंड को मिला नया कप्तान, दिग्गज खिलाड़ी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी 

कार्यवाहक कप्तान पॉल स्टर्लिंग को स्थाई किया गया
कार्यवाहक कप्तान पॉल स्टर्लिंग को स्थाई किया गया

आयरलैंड टीम (Ireland Cricket Team) के सफ़ेद गेंद के स्थाई कप्तान की घोषणा हो गई है और यह जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को सौंपी गई है। स्टर्लिंग पिछले कुछ समय से कार्यवाहक कप्तान बने हुए थे लेकिन अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए, उनकी नियुक्ति स्थाई रूप से हो गई है। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में एंड्रू बैलबर्नी ही कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।

इसी साल जुलाई में बैलबर्नी ने सफ़ेद गेंद की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। ज़िम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए खेले गए क्वालीफ़ायर में आयरलैंड का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम भारत में खेले जा रहे मुख्य इवेंट में जगह बनाने से चूक गई थी। इसके एक सप्ताह बाद ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

इसके बाद पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी भूमिका इंग्लैंड के खिलाफ सितम्बर में खेली गई वनडे सीरीज तक ही थी। हालाँकि, अब उन्हें स्थाई कप्तान बना दिया है। स्टर्लिंग ने आयरलैंड की अभी तक 6 वनडे और 16 T20I में कमान संभाली है।

पॉल स्टर्लिंग ने बनाया 2027 वनडे वर्ल्ड कप को अपना लक्ष्य

कप्तान के रूप में अपनी स्थाई नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, पॉल स्टर्लिंग ने कहा,

आयरलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरे लिए गर्व का स्रोत रहा है और सफेद गेंद के स्थायी कप्तान के रूप में पुष्टि होना एक सराहना है जिसे मैं हल्के में नहीं लेता। मैंने पिछले कुछ महीनों में कार्यवाहक कप्तान के रूप में हेनरिक (मलान) और कोचिंग स्टाफ के साथ काम करने का बहुत आनंद लिया है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि हमें अगले चार वर्षों में संभावित रूप से तीन वर्ल्ड कप अभियान खेलने हैं और काम अब शुरू होता है।
वनडे फॉर्मेट मेरा पसंदीदा रहा है और 2027 वर्ल्ड कप खेलना मेरे साथ-साथ पूरे स्क्वाड की इच्छा है। हम दिसंबर में निर्धारित सीरीज से इस तरफ कदम बढ़ाने की शुरुआत करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now