Ireland vs Zimbabwe : आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच इस वक्त बेलफास्ट में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन एक ऐसा अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला जो क्रिकेट इतिहास में काफी कम देखने को मिलता है। जिम्बाब्वे के फील्डर ने इस मैच में बड़ी मेहनत से बाउंड्री लाइन पर एक चौका रोका लेकिन तब तक आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भागकर 5 रन पूरे कर लिए। आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकब्रायन और लोरकान टकर ने यह कारनामा किया। जब तक फील्डर गेंद को फील्ड करता, इन बल्लेबाजों ने दौड़कर 5 रन पूरे कर लिए।
यह पूरा मामला आयरलैंड की पारी के 18वें ओवर का है। जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड नगरवा गेंदबाजी करने के लिए और उनके सामने एंडी मैकब्रायन और लोरकान टकर थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर एंडी मैकब्रायन ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला। गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन की तरफ जा रही थी लेकिन तेंदई चतारा ने जबरदस्त तरीके से दौड़ लगाते हुए बाउंड्री रोप के कुछ इंच पहले ही गेंद को रोक लिया। उन्हें हाथ से गेंद को पीछे की तरफ कर दिया और इसी वजह से चौका बच गया।
बल्लेबाज ने दौड़कर ले लिए 5 रन
हालांकि गेंद को रोकने की कोशिश में तेंदई चतारा बाउंड्री लाइन पर लगी होर्डिंग्स के पार चले गए। वो काफी तेजी से दौड़ रहे थे और इसी वजह से अपना बैलेंस संभाल नहीं पाए। गेंद को रोकने के बाद वो उसी स्पीड में बाउंड्री लाइन के बाहर चले गए। वहां आस-पास दूसरा कोई फील्डर मौजूद नहीं था। जब तक चेतारा वापस आकर गेंद को फील्ड करते बल्लेबाजों ने दौड़कर 5 रन ले लिए। इस तरह चेतारा की मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने लंबी दौड़ लगाकर चौका जरुर बचाया लेकिन इस चक्कर में 5 रन दे दिए। आप भी देखिए इसका एक वीडियो।
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने जीत हासिल की। आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। टार्गेट का पीछा करते हुए टीम ने एक समय 25 रन के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बावजूद आखिर में जीत हासिल की।