IREvAFG: दूसरे वन-डे में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

बेलफास्ट में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को दूसरे वन-डे मैच में 3 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 कर दी है। अब तीसरा और अंतिम मुकाबला निर्णायक की भूमिका निभाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने चौवालीसवें ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। अफगानिस्तान और मोहम्मद नबी का यह 100वां मुकाबला था। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई खिलाड़ी टीम के पहले वन-डे से सौवें मैच तक लगातार खेला हो। अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। मोहम्मद शहजाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुछ अन्तराल पर तीन विकेट और गिरकर कुल स्कोर 4 विकेट पर 16 रन हो गया। वहां से रहमत शाह ने 32 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। असगर अफगान ने भी 39 रनों की अहम पारी खेली और स्कोर को आगे बढ़ाया। उनके आउट होने के बाद नजीबुल्लाह जाद्रान ने 42 रन बनाकर कुल स्कोर 150 से आगे पहुंचाया। धीरे-धीरे अफगान टीम पूरे ओवर खेलने में कामयाब रही और 9 विकेट पर 182 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए मुर्ताघ ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने विलियम पोर्टरफील्ड का विकेट शून्य रन पर गंवा दिया। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग (39) ने मोर्चा संभालते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में अहम योगदान दया। उन्होंने बैलबर्नी (60) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने पर विकेट पतन शुरू हो गया और स्कोर 164/7 तक आ गया लेकिन सिमी सिंह ने धैर्य दिखाते हुए एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रनों की पारी खेल चौवालीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट चटकाए। दोनों टीमों का संक्षिप्त स्कोर अफगानिस्तान: 182/9 आयरलैंड: 183/7