आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को एकतरफा वनडे में हराया, सीरीज में जबरदस्त वापसी 

Photo - Cricket Netherlands Twitter
Photo - Cricket Netherlands Twitter

आयरलैंड ने उट्रेच में खेले गए दूसरे वनडे में नीदरलैंड्स को आठ विकेट से हराया और पहले मैच की रोमांचक हार के बाद सीरीज में शानदार वापसी की। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए सिर्फ 157 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 43 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आयरलैंड के क्रेग यंग और जोशुआ लिटिल ने चार-चार विकेट लिए।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह गलत साबित हुआ और कोई भी बल्लेबाज 36 से ज्यादा रन नहीं बना सका। नीदरलैंड्स की पूरी टीम 49.2 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हुई। मैक्स ओ'डॉड ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये, वहीं लोगान वैन बीक ने नाबाद 22 और ब्रैंडन ग्लोवर ने 18 रन बनाये और टीम को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया। क्रेग यंग ने 18 और जोशुआ लिटिल ने 39 रन देकर चार-चार विकेट लिए।

छोटे लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को पहला झटका 9 के स्कोर पर ही लगा और पोर्टरफील्ड खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग (52) ने एंडी बैलबर्नी के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। कप्तान बैलबर्नी ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली और हैरी टेक्टर (30*) के साथ 67 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को सात ओवर शेष रहते जीत दिला दी। नीदरलैंड्स को शुरुआत में ही झटका देने वाले जोशुआ लिटिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज का निर्णायक मुकाबला 7 जून को उट्रेच में ही खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में यह आयरलैंड की आठ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत है।

Quick Links