आयरलैंड की 210 रनों से जबरदस्त वनडे जीत, सीरीज पर 3-0 से किया कब्ज़ा 

Ireland beat Netherlands ODI series (Photo - Ireland cricket twitter)
Ireland beat Netherlands ODI series (Photo - Ireland cricket twitter)

आयरलैंड की महिला टीम ने 22 से 26 अगस्त तक खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान नीदरलैंड्स को 3-0 से हरा दिया। आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को पहले मैच में 5 विकेट, दूसरे मैच में रिकॉर्ड 210 रन और तीसरे मैच में आठ विकेट से हराया।

22 अगस्त को पहले वनडे में नीदरलैंड्स की टीम 32.5 ओवर में सिर्फ 84 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 20वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नीदरलैंड्स की तरफ से फ्रेडरिक ओवरडिक ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये, वहीं आयरलैंड की तरफ से आरलेन केली और रचेल डेलानी ने तीन-तीन विकेट लिए।

24 अगस्त को दूसरे वनडे में आयरलैंड ने लीह पॉल (137) और कप्तान लॉरा डेलानी (109) के शतकों की मदद से 337/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कारा मरे (5/39) की घातक गेंदबाजी के सामने नीदरलैंड्स की टीम 33.2 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर ढेर हो गई। यह रनों के लिहाज़ से आयरलैंड की सबसे बड़ी जीत है।

26 अगस्त को आखिरी वनडे में नीदरलैंड्स की टीम 47.2 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कप्तान बबेट डी लीड ने 76 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से लॉरा डेलानी ने तीन विकेट लिए। जवाब में गेबी लुईस के 92 और एमी हंटर के नाबाद 53 रनों की मदद से आयरलैंड ने 36वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

आयरलैंड की लीह पॉल ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 173 रन बनाये, वहीं आयरलैंड की ही कारा मरे ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant