आयरलैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का दौरा (Ireland women's cricket team in the Netherlands) किया। 14 से 17 अगस्त तक खेली गई सीरीज में आयरलैंड ने मेजबान नीदरलैंड्स को 3-0 से बुरी तरह हराया। आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को पहले मैच में 10 विकेट, दूसरे मैच में 66 रन और तीसरे मैच में 6 विकेट से हराया।
14 अगस्त को पहले मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 92/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने बिना विकेट खोये 13.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। आयरलैंड की आर्लेन केली ने सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
16 अगस्त को दूसरे मैच में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लॉरा डेलानी को सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लेने के अलावा 20 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
17 अगस्त को तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 116/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रेबेका स्टॉकेल को 37 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3 मैचों की सीरीज में आयरलैंड की एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाये, वहीं टूर्नामेंट का एकमात्र अर्धशतक नीदरलैंड्स की आईरिस ज्विलिंग (56) ने लगाया। गेंदबाजी में आयरलैंड की आर्लेन केली ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए और पारी में एक बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा। इसके अलावा उन्होंने एक पारी में 3 और एक पारी में 2 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था।