आयरलैंड ने डबलिन में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स को हराकर जीत हासिल की। तीनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेले और आखिरी मैच में आयरलैंड ने रोमांचक तरीके से स्कॉटलैंड को 1 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। आयरलैंड ने चार मैचों में 10 अंक हासिल किये, वहीं स्कॉटलैंड ने चार मैचों में आठ और नीदरलैंड्स ने चार मैचों में 6 अंक हासिल किये।
15 सितम्बर को आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।
16 सितम्बर को स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स को 58 रनों से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' जॉर्ज मुनसे (56 गेंद 127*, 14 छक्के) और काइल कोट्ज़र (50 गेंद 89) की धुआंधार पारियों और पहले विकेट की 200 रनों की जबरदस्त साझेदारी की मदद से 252/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पीटर सीलार (49 गेंद 96*) की बेहतरीन पारी के बावजूद नीदरलैंड्स की टीम 194/7 का स्कोर ही बना पाई।
17 सितम्बर को आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए कैलम मैकलियोड (42 गेंद 72) की तेज़ पारी की मदद से 193/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' एंडी बैलबर्नी (32 गेंद 64) और गैरेथ डेलानी (28 गेंद 52) के अर्धशतकों की मदद से 18वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
18 सितम्बर को नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरलैंड ने हैरी टेक्टर (40 गेंद 60) के अर्धशतक की मदद से 181/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 'मैन ऑफ़ द मैच' बेन कूपर (56 गेंद 91*) और मैक्स ओ'डॉड (45 गेंद 69) के धुआंधार पारियों की मदद से आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
19 सितम्बर को स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 14वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड के हमजा ताहिर ने 30 रन देकर चार विकेट लिए थे।
20 सितम्बर को आयरलैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को एक रन से हराया और सीरीज पर कब्ज़ा किया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए केविन ओ'ब्रायन (45 गेंद 63) के अर्धशतक की मदद से 186/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रिची बेरिंगटन (43 गेंद 76) और मैथ्यू क्रॉस (55 गेंद 66) की बेहतरीन पारियों के बावजूद स्कॉटलैंड की टीम 185/6 का स्कोर ही बना सकी और टूर्नामेंट जीतने का मौका गँवा दिया।
स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुनसे ने सीरीज में सबसे ज्यादा 194 रन बनाये, वहीं स्कॉटलैंड के ही हमजा ताहिर ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं