आयरलैंड के नए बल्लेबाज की धुआंधार पारी, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में रोमांचक जीत

Zimbabwe vs Ireland 2nd T20I (Photo - Twitter)
Zimbabwe vs Ireland 2nd T20I (Photo - Twitter)

आयरलैंड ने हरारे में खेले गए दूसरे टी20 (ZIM vs IRE) में ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाये, जिसके जवाब में आयरलैंड ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आयरलैंड के नए बल्लेबाज रॉस अडेयर को 47 गेंदों में 65 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उन्हें झटका लगा। कप्तान क्रेग एर्विन (40 गेंद 42) ने इनोसेंट काइया (14 गेंद 25) के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन उसके बाद ज़िम्बाब्वे को नियमित अंतराल पर झटके लगे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पारी की आखिरी गेंद पर मेजबान ऑल आउट हुए। आयरलैंड की तरफ से ग्राहम ह्यूम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा हैरी टेक्टर ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए रॉस अडेयर ने कप्तान एंडी बैलबर्नी (31 गेंद 33) के साथ 48 रन जोड़े। स्टीफन डोहेनी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अडेयर ने हैरी टेक्टर (21 गेंद 26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 16वें और 19वें ओवर में अडेयर और टेक्टर आउट हुए, लेकिन जॉर्ज डॉकरेल (15*) ने कर्टिस कैम्फर (9*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्यणायक टी20 15 जनवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 18 से 23 जनवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज हरारे में ही खेली जाएगी।

Quick Links