आयरलैंड ने हरारे में खेले गए दूसरे वनडे (ZIM vs IRE) में शानदार वापसी करते हुए ज़िम्बाब्वे को 46 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 294/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 47.3 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ज़िम्बाब्वे के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 41 रनों के अंदर गिर गए। जोशुआ लिटिल को 38 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग (45) ने स्टीफन डोहेनी के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। इसके बाद डोहेनी ने तीसरे विकेट के लिए हैरी टेक्टर के साथ 57 रन जोड़े और 111 गेंदों में 84 रनों की बढ़िया पारी खेली। हैरी टेक्टर ने 61 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 19 गेंदों में 30 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 290 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे को शुरुआत में ही पहला झटका लगा और टी मरुमानी खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद इनोसेंट काइया (51) ने चामु चिभाभा (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े, वहीं गैरी बैलेंस ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रयान बर्ल ने 39 गेंदों में तेज़ 41 रन बनाये और एक समय ज़िम्बाब्वे जीत की तरफ अग्रसर थी। हालाँकि 40वें ओवर में 207 के स्कोर पर बर्ल के आउट होने के बाद मेजबानों की पारी लड़खड़ा गई और टीम 250 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। आयरलैंड की तरफ से जोशुआ लिटिल के अलावा मार्क अडेयर और ग्राहम ह्यूम ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक वनडे 23 जनवरी को हरारे में ही खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज में ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को 2-1 से हराया था।