Ireland Women Squads: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम को अपने घर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है। इस दौरान आयरलैंड को 3 टी20 और 2 वनडे मैच खेलने हैं। इन दोनों ही सीरीज के लिए आयरलैंड के स्क्वाड घोषित कर दिए गए हैं। टी20 और वनडे स्क्वाड की कमान गेबी लुईस को सौंपी गई है। वहीं उनकी डिप्टी के रूप में ओर्ला प्रेंडरगास्त को चुना गया है।लारा मैकब्राइड को पहली बार मिला सीनियर टीम में मौकाआयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 और वनडे स्क्वाड में 19 वर्षीय लारा मैकब्राइड को भी चुना है, जिनका सीनियर टीम में यह मेडेन कॉल-अप है। युवा स्पिनर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं इस साल की शुरुआत में उन्होंने एवोका सुपर सीरीज में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अब सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली है।महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता ने सीरीज को बताया अहमआयरलैंड के राष्ट्रीय महिला चयनकर्ता सियारा ओ'ब्रायन ने आगामी सीरीज को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि आयरलैंड अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है। ओ'ब्रायन ने कहा,"जिम्बाब्वे के खिलाफ ये मैच और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज, अगस्त के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। लारा मैकब्राइड को पहली बार टीम में शामिल होते देखना बहुत अच्छा है, जो अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रही हैं और आगामी सीरीज लॉयड टेनेंट के लिए मुख्य कोच के रूप में पहला मैच भी है, इसलिए हम लॉयड और टीम को शुभकामनाएं देते हैं।" जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाडआयरलैंड का टी20 स्क्वाड: गेबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्त और रेबेका स्टोकेलआयरलैंड का वनडे स्क्वाड: गेबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डालजेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओर्ला प्रेंडरगास्तआयरलैंड और जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल20 जुलाई: पहला टी20 मैच, डब्लिन 22 जुलाई: दूसरा टी20 मैच, डब्लिन23 जुलाई: तीसरा टी20 मैच, डब्लिन26 जुलाई: पहला वनडे, बेलफास्ट 28 जुलाई: दूसरा वनडे, बेलफास्ट