आयरलैंड टीम में रग्बी खिलाड़ी शामिल, जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान

England v  Ireland - ICC Men
आयरलैंड टीम ज़िम्बाब्वे में जाकर खेलेगी

पूर्व रग्बी खिलाड़ी रॉस अडायर को जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए आयरलैंड टीम में शामिल किया गया है जो 12 से 23 जनवरी के बीच खेली जाएगी। पूरी सीरीज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली है। रॉस स्टार आयरिश तेज गेंदबाज मार्क अडायर के भाई हैं और वह जिम्बाब्वे श्रृंखला में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में एक पॉइंट साबित करने और स्थायी रूप से अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद कर रहे हैं।

यदि रॉस अडायर को प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है, तो वह और मार्क 2018 में मलाहाइड में एक टेस्ट मैच के दौरान केविन और नील ओ'ब्रायन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भाई होंगे। रॉबज अडायर ने टीम में शामिल किये जाने पर ख़ुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं दौरे का इंतजार नहीं कर सकता। यह मेरे लिए काफी बड़ा सम्मान है।

28 वर्षीय रॉस ने 2021 में नॉर्दर्न नाइट्स के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और अपने आखिरी मैच के दौरान 49 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 1/28 के आंकड़े के साथ गेंद से भी प्रभाव डाला। अब देखना यह होगा कि रग्बी खिलाड़ी आयरलैंड क्रिकेट में अगली बड़ी चीज बनने में सफल होता है या नहीं।

आयरलैंड टीम

टी20 टीम: एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, टायरोन केन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, बेन वाईट।

वनडे टीम: एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, ग्राहम ह्यूम, टाइरोन केन, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now