आयरलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप से अहम खिलाड़ी बाहर

England v Ireland - ICC T20 World Cup
आयरलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम (Ireland Team) में इंजरी रिप्लेसमेंट हुआ है। क्रैग यंग की जगह ग्रैहम ह्यूम को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि क्रिकेट आयरलैंड की रिलीज में यंग की इंजरी के बारे में कुछ नहीं बताया गया था, लेकिन यह कहा गया कि 32 वर्षीय खिलाड़ी को सिडनी में तैयारी कैम्प के दौरान एक पुरानी समस्या का फिर से सामना करना पड़ा है।

उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए ह्यूम ने इस साल ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने पदार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी20 मुकाबला खेला है।

ह्यूम टीम के प्री-टूर्नामेंट कैंप में हिस्सा लेने के लिए जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। आयरलैंड वर्तमान में सिडनी में स्थित है, टीम कल मेलबर्न के लिए उड़ान भरेगी जहां उन्हें दो आधिकारिक अभ्यास मैचों में नामीबिया और श्रीलंका से खेलना है। वे 17 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने विश्व कप की शुरुआत स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ गेम के साथ करेंगे। उनके ग्रुप 1 के सभी मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले जाएंगे। यंग टीम का अहम हिस्सा थे और आयरिश टीम उनके रहने से मजबूत थी। इस खिलाड़ी के बाहर होने से निश्चित रूप से टीम को बड़ा झटका लगा है।

आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment