आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (Josh Little) आईपीएल 2022 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का हिस्सा होंगे। जोश लिटिल को नेट गेंदबाज के तौर पर सीएसके टीम में बुलाया गया है। क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोश लिटिल को इससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
जोश लिटिल की अगर बात करें तो उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2016 में किया था। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, हालांकि उस मैच में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन अपने पहले वनडे मुकाबले में जरूर जोश लिटिल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। उन्होंने चार विकेट चटकाए, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का विकेट भी शामिल था। उन्होंने 8 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
जोश लिटिल आयरलैंड के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं
जोश लिटिल ने इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में भी हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में वो आयरलैंड के बेस्ट गेंदबाज थे। उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। 22 वर्षीय इस गेंदबाज ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.85 और औसत 16.71 का रहा था।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अगर बात करें तो उन्होंने सूरत में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कप्तान एम एस धोनी भी प्री-सीजन कैंप के लिए सूरत पहुंच चुके हैं। चेन्नई चार बार की चैंपियन टीम है और पांचवें सीजन में भी वो खिताब जीतना चाहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ उतरेगी। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का आगाज होगा।