पाकिस्तान दौरे पर पहली बार जायेगी आयरलैंड की टीम, शेड्यूल और स्क्वाड की हुई घोषणा 

आयरलैंड सफ़ेद गेंद के मुकाबले खेलेगी (Photo - Getty Images)
आयरलैंड सफ़ेद गेंद के मुकाबले खेलेगी (Photo - Getty Images)

आयरलैंड के पाकिस्तान दौरे (PAK-W vs IRE-W) की घोषणा हो चुकी है। इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जायेंगे। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत होंगे। तीन वनडे 4, 6 और 9 नवंबर को खेले जायेंगे। वहीं टी20 मुकाबले 12, 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। इन सभी मैचों के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को वेन्यू के तौर पर चुना गया है।

यह पहली बार हो होगा जब आयरलैंड की पुरुष या महिला सीनियर टीम पाकिस्तान का दौरे करेगी। आयरलैंड की टीम 29 अक्टूबर को लाहौर पहुंचेगी और वनडे सीरीज से पहले चार दिन अभ्यास करेगी।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट की हेड तानिया मलिक ने एक बयान में कहा,

हमें इस साल की शुरुआत में कराची में श्रीलंका की मेजबानी करने का शानदार अनुभव था और अब हम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयरलैंड की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। यह महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत है, आयरलैंड की मेजबानी के बाद हम जल्द ही एक महिला लीग के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि महिला चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में पाकिस्तान और आयरलैंड दोनों के लिए यह दूसरी सीरीज होगी। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि आयरलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ आयरलैंड का स्क्वाड

वनडे स्क्वाड : लौरा डेलानी (कप्तान), राहेल डेलानी, एमी हंटर, शॉना कवानाघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सेलेस्टे रैक, एमियर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन।

टी20 स्क्वाड : लौरा डेलानी (कप्तान), एमी हंटर, शॉना कवानाघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, सेलेस्टे रैक, एमियर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन।