नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड (Ireland) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। आयरलैंड की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। 2023 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए इस सीरीज से मिले पॉइंट्स अहम होंगे। आयरिश टीम नीदरलैंड्स में खेलने के लिए जाएगी।कोर स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी शामिल हैं, अतिरिक्त चार खिलाड़ी भी तैयारियों और ट्रेनिंग में सहायता के लिए टीम के साथ जाएंगे। कोरोना वायरस को देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स्ट्रा खिलाड़ी टीम के साथ रखने का निर्णय लिया है।आयरलैंड की टीमएंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटल, एंड्रू मैकब्रिन, ग्रेम मैककार्टर, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, विलियम पोर्टरफिल्ड, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रैग यंग।अतिरिक्त खिलाड़ी- पीटर चेज, स्टीफन डोहेनी, ग्राहम केनेडी, डेविड ओ'हैलोरैन।नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच सीरीज का कार्यक्रम2 जून, पहला वनडे मैच (यूट्रेक्ट)4 जून, दूसरा वनडे मैच (यूट्रेक्ट)7 जून, तीसरा वनडे मैच (यूट्रेक्ट)📡: SQUAD ANNOUNCED A 15-man squad has been named for the World Cup Super League series against Netherlands in early June.➡️ https://t.co/kc8wmKbLSM#BackingGreen ☘️🏏 pic.twitter.com/cW66OIxhYr— Cricket Ireland (@cricketireland) May 24, 2021आयरलैंड के चयनकर्ता एंड्रू वाईट ने कहा कि नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप सुपर लीग के 3 मैचों में टीम के लिए एक कड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त समर में होंगे। हम अगले कुछ महीनों में ऐसी तीन श्रृंखलाओं में से पहली खेल रहे हैं और 30 विश्व कप क्वालीफिकेशन अंक के साथ हम अधिक से अधिक अंक हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे।उन्होंने कहा कि चयनित टीम न केवल फॉर्म को रिवॉर्ड प्रदान करती है, बल्कि खिलाड़ियों का एक समूह प्रदान करती है जो किसी भी मैच के दिन ग्राहम फोर्ड और एंड्रू बैलबर्नी को विकल्प प्रदान करते हैं। हमने उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखने का प्रयास किया है जिनके प्रदर्शन में निरंतरता बनी रही है। उम्मीद है कि टीम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगी।