आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले एकमात्र वनडे मैच के लिए आयरलैंड टीम का चयन कर लिया गया है। आयरलैंड के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नियाल ओ’ब्रायन और ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉरेल ने भी टीम में वापसी की। आयरलैंड के तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को अंगूठे की चोट के कारण टीम से बाहर किया गया और उनके अलावा क्रेग यंग को भी कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र मैच के लिए आराम दिया गया। उनके स्थान पर टिम मुर्टाघ, केविन ओ’ब्रायन और बॉयड रैंकिन आयरलैंड के लिए तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा सँभालते नजर आयेंगे। चोट के कारण टीम से बैरी मैकार्थी और क्रेग यंग के बाहर होने पर आयरलैंड के कोच जॉन ब्रैसवेल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि टीम के दो तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गए लेकिन उनके स्थान पर हमारे पास और विकल्प हैं, जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते नजर आयेंगे साथ ही टीम में अनुभवी ख़िलाड़ी पॉल स्टर्लिंग और नियाल ओ’ब्रायन चोट के बाद वापसी की है। आयरलैंड टीम बेहद संतुलित टीम है और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला एकमात्र मुकाबला 13 सितंबर को बेलफ़ास्ट में खेला जायेगा। वेस्टइंडीज टीम फ़िलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया। हाल ही में वेस्टइंडीज टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से दूसरे टेस्ट में मात दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एक वनडे मैच के लिए आयरलैंड की टीम : विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), जॉन एंडरसन, एंड्रू बैलबर्नी, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, एड जोयस, जैकब म्युलडर, टिम मुर्टाघ, केविन ओ’ब्रायन, नियाल ओ’ब्रायन, बॉयड रैंकिन, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन (विकेटकीपर).