सितम्बर के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। 25 और 27 सितम्बर को दो एकदिवसीय मैचों का कार्यक्रम है जो विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले जाएंगे। आयरलैंड की टीम पहला एकदिवसीय दक्षिण अफ्रीका और दूसरा एकदिवसीय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इन मैचों के लिए आयरलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक हांगकांग के खिलाफ खेले जाने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मैच के लिए भी टीम घोषित की गई है। एकदिवसीय और चार दिवसीय टीम में स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल की वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वही टीम जा रही है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था और डॉकरेल को उसी टीम में जोड़ा गया है। पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को 255 रनों से बुरी तरह हराया था और दूसरा एकदिवसीय बारिश के कारण धुल गया था। विलियम पोर्टरफील्ड की कप्तानी वाली एकदिवसीय टीम में पॉल स्टर्लिंग, गैरी विल्सन, केविन ओ'ब्रायन, नियाल ओ'ब्रायन, जॉन एंडरसन, पीटर चेस, जॉर्ज डॉकरेल, एड जॉयस, टिम मुर्टाघ, एंड्रू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, स्टुअर्ट पोय्न्टर और क्रैग यंग शामिल हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल कप के मैच वाली टीम में स्टुअर्ट पोय्न्टर शामिल नहीं हैं और उसके अलावा बाकी 13 सदस्यीय टीम यही है जो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। इंटरकॉन्टिनेंटल कप में फ़िलहाल आयरलैंड अफ़ग़ानिस्तान से एक पॉइंट पीछे दूसरे स्थान पर है। इंटरकॉन्टिनेंटल कप मैच और दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बीच में आयरलैंड की टीम हांगकांग के खिलाफ दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेलेगी। ये मुकाबले 5 और 6 सितम्बर को खेले जाएँगे। आयरलैंड की मेजबानी के अलावा दक्षिण अफ्रीका पांच एकदिवसीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की भी मेजबानी करेगा। ये मैच 30 सितम्बर से 12 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टी20 से पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई थी जहाँ उन्हें 2-1 से जीत हासिल हुई थी।