आयरलैंड की पुरुष टीम जनवरी में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है। सभी छह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 12, 14 और 15 जनवरी को टी20 से होगी, इसके बाद 18, 20 और 23 जनवरी को वनडे मैच होंगे। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो आयरलैंड की टीम सफेद गेंद क्रिकेट में जिम्बाब्वे दौरे पर कुल छह मुकाबले खेलेगी।
दोनों टीमों के लिए श्रृंखला टी20 विश्व कप के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी और जून-जुलाई 2023 में जिम्बाब्वे में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले तैयारी का मौका देगी। जिम्बाब्वे 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर है, जो भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है, जबकि आयरलैंड आखिरी स्थान के लिए लड़ रही है। ऑटोमेटिक क्वालीफाई के लिए आठ नम्बर तक ही स्थान हैं लेकिन आयरलैंड की टीम के लिए भी स्थिति मुश्किल वाली है।
आयरलैंड वर्तमान में 13-टीमों की लीग तालिका में 10वें स्थान पर है। 2023 समर में बांग्लादेश के खिलाफ घर में एक श्रृंखला होनी है। जबकि यह भी उम्मीद भी करनी होगी कि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका अपने सभी बचे हुए गेम नहीं जीतेंगे। इस तरह के समीकरण फ़िलहाल हैं। वहीं जिम्बाब्वे 12वें स्थान पर है। उनकी आखिरी सुपर लीग सीरीज़ मार्च 2023 में 13वें स्थान पर मौजूद नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ घर पर ही होनी है।
जिम्बाब्वे की टीम ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हराया था। इस उलटफेर की चर्चा आज भी होती है।