आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) से पहले आयरलैंड (Ireland) की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलेगी। इसके अलावा यूएई की टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई है। एक मीडिया रिलीज में कहा गया है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा आज सुबह आधिकारिक तौर पर कहा कि 5 से 10 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी के बीच DafaNews Summer T20 Blast' के तौर पर मुकाबले खेले जाएंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड जल्द ही सीरीज के प्रसारण विवरण की पुष्टि करेगा।
मुकाबले 5 अक्टूबर से होने वाले तैयारी शिविर का हिस्सा होंगे। आयरलैंड की टीम कल संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो रही है। ट्रेनिंग से पहले आयरिश टीम होटल में छह दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेगी। यूएई के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद आयरलैंड टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग चरण की शुरुआत करने से पहले आधिकारिक टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में पापुआ न्यू गिनी और बांग्लादेश से खेलेगी, जहां उन्हें नामीबिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
आयरलैंड का कार्यक्रम
5 अक्टूबर, 2021: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड - अभ्यास मैच
7 अक्टूबर, 2021: आयरलैंड vs यूएई - पहला टी20 मैच
8 अक्टूबर, 2021: आयरलैंड vs यूएई - दूसरा टी20 मैच
10 अक्टूबर, 2021: आयरलैंड vs यूएई - तीसरा टी20 मैच
आयरलैंड की टीम इस प्रकार है
एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डोकरेल, शेन गेटकैट, ग्राहम केनेडी, जोश लिटल, एंड्रू मैकब्रिन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ'ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन वाईट, क्रैग यंग।
आयरलैंड की 18 सदस्यीय टीम में से टी20 वर्ल्ड कप के समय संख्या 15 कर दी जाएगी। इसके बाद बचे हुए खिलाड़ी रिजर्व के रूप में रखे जाएंगे। आईसीसी ने 15 खिलाड़ियों के नाम ही मांगे थे।