आयरलैंड के डब्लिन में खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान आयरलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड के अब तीन मैचों में 12 अंक हो गए हैं और उनका त्रिकोणीय श्रृंखला जीतना तय हो चुका है। श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में अब न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से होगा, लेकिन इस मैच के परिणाम से श्रृंखला पर अब कोई असर नहीं पड़ेगा। न्यूजीलैंड के लिए आज कप्तान टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड के 344/6 के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने अपना तीसरा शतक लगाया और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। रॉस टेलर ने भी 57 रनों की अहम पारी खेली और अपना 35वां अर्धशतक लगाया। ल्युक रोंकी (35) और नील ब्रूम (38) ने भी रन बनाये, लेकिन स्कोर को असली तेज़ी दी कॉलिन मुनरो ने, जिन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। कोरी एंडरसन और मिचेल सैंटनर ने 20-20 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से क्रेग यंग और पीटर चेस ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। जॉर्ज डॉकरेल और बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 39.3 ओवरों में सिर्फ 154 रन बनाकर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया। कप्तान पोर्टरफील्ड ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। उनके अलावा गैरी विल्सन ने 30 रनों का योगदान दिया। मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कोरी एंडरसन और स्कॉट कुग्गेलिन ने 2-2 विकेट लिए। एडम मिल्न, मिचेल सैंटनर और इश सोढ़ी को 1-1 सफलता हाथ लगी। स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 344/6 (टॉम लैथम 104, रॉस टेलर 57, कॉलिन मुनरो 44) आयरलैंड: 154 (विलियम पोर्टरफील्ड 48, मैट हेनरी 3/36, कोरी एंडरसन 2/15)