डब्लिन में खेले गए 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (IND vs IRE) के पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 2 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 139/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तक भारत ने 6.5 ओवर 47/2 का स्कोर बना लिया था और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 2 रन आगे था। बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (2/24) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के अपने फैसले को भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने खुद ही पहले ओवर में ही सही ठहराया और आयरलैंड को पांच गेंदों में ही दो झटके दे दिए। बुमराह ने सबसे पहले एंड्रू बैलबर्नी को चलता किया जो सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी को आये लोरकान टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और आयरिश टीम का स्कोर 4/2 हो गया। हैरी टेक्टर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर 27 के स्कोर पर डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 11 रन आये। जॉर्ज डॉकरेल के रूप में आयरलैंड को 31 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा और वह 1 रन बनाकर आउट हुए। कर्टिस कैम्फर और मार्क अडेयर (16) ने पांचवें विकेट के लिए 28 रन जोड़कर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया।
यहां से कैम्फर को बैरी मैकार्थी का साथ मिला और दोनों ने कुछ बड़े शॉट खेले। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 44 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया साझेदारी हुई और टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए। कैम्फर ने 18वें ओवर में आउट होने से पहले 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। मैकार्थी डटे रहे और आखिरी ओवर में कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 33 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये और नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाज के रूप भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया। क्रेग यंग 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले। वहीं अर्शदीप सिंह को एक सफलता हासिल हुई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन जोड़े। सातवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और जायसवाल 23 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रेग यंग का शिकार बने। अगली गेंद पर तिलक वर्मा भी खाता खोले बिना ही चलते बने और भारत को एक ही ओवर में दो झटके लग गए। इसी ओवर में बारिश ने भी दस्तक दे दी। खेले रोके जाने के समय ऋतुराज 16 गेंदों में नाबाद 19 और उनका साथ देने आये संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट चटकाए।
3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज का अगला मुकाबला डब्लिन में ही 20 अगस्त को खेला जायेगा।