IND vs IRE: भारतीय टीम में दो युवा खिलड़ियों का डेब्यू, जसप्रीत बुमराह ने टॉस में कही बड़ी बात 

टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह और पॉल स्टर्लिंग (Photo Courtesy : BCCI Twitter)
टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह और पॉल स्टर्लिंग (Photo Courtesy : BCCI Twitter)

आयरलैंड और भारत (IND vs IRE) के बीच आज से डब्लिन में 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के नए टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। उन्होंने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यहां आकर बहुत खुश हूं। मौसम अच्छा लग रहा है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, और खेलने को लेकर उत्साहित हूँ। आपको एहसास हो रहा है कि आप क्या खो रहे थे, वापस आकर बहुत खुश हूं। हम आयरलैंड से अच्छे मुकाबले की उम्मीद करते हैं। एक तेज गेंदबाज के रूप में, मुझे उम्मीद है कि पिच से कुछ मदद मिलेगी। इसके अलावा बुमराह ने जानकारी दी कि रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं।

वहीं आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि खेलने को लेकर उत्सुक हूं। स्कॉटलैंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, देखते हैं कि आज हम क्या दिखा सकते हैं। यह 2024 और वर्ल्ड कप की राह की शुरुआत है। हम आज क्रेग यंग को खिला रहे हैं और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि अतिरिक्त तेज गेंदबाज इस पिच पर क्या कर सकता है।

पहले टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकान टकर, एंड्रू बैलबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, बैरी मैकार्थी, बेन वाइट

Quick Links

App download animated image Get the free App now