डब्लिन में भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेला जाने वाला 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में पहले से ही बारिश के आसार थे लेकिन उम्मीद थी कि कुछ ओवरों का रोमांच देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और काफी इन्तजार के बावजूद भी खेल संभव नहीं हो सका। काफी देर इंतजार के बाद मैदानी अम्पायर्स ने मैच रद्द किये जाने की घोषणा कर दी। सीरीज पर भारत ने पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी थी और आख़िरी मुकाबले में उनके पास क्लीन स्वीप का मौका था लेकिन बारिश के कारण यह संभव नहीं हो पाया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दो मुकाबलों में चार विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
सीरीज के पहले मुकाबले में भी बारिश का खलल देखने को मिला था और उस मुकाबले में भारतीय टीम ने DLS की मदद से 2 रन के अंतर से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद दूसरा मुकाबले में दर्शकों को पूरे ओवर का खेल देखने को मिला और इसमें भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 33 रनों से मात दी थी और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। वहीं बुधवार को होने वाला तीसरा मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द हो गया।
आयरलैंड में भारत की जीत की उम्मीद सभी को थी लेकिन इस सीरीज से उन्हें कुछ सकारात्मक चीजें भी मिली, जिसमें जसप्रीत बुमराह का फिट होना सबसे अहम रहा। बुमराह ने लम्बे समय बाद वापसी की थी और उन्हें कप्तान बनाकर भेजा गया था। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन तो अच्छा रहा ही, उनका खुद का भी काफी अच्छा प्रदर्शन और पहले मुकाबले में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब भी अपने नाम किया था। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।
अब भारतीय टीम फैंस को एशिया कप के दौरान एक्शन में दिखाई देगी, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। भारत को अपना पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है।