बेलफ़ास्ट में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने एकमात्र एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बारिश के कारण रद्द हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम एक मैच खेलने आयरलैंड आई थी और अब वो वापस पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने इंग्लैंड जाएंगे।
बेलफ़ास्ट में आज ज्यादातर समय बारिश नहीं हुई, लेकिन कल हुई बारिश के कारण मैदान गीला था। इसके बाद रही सही कसर फिर से बारिश ने आकर पूरी कर दी और उसके बाद मैच को रद्द करने के अलावा कोई उपाय नहीं था। इस मैच के रद्द होने से वेस्टइंडीज की आईसीसी रैंकिंग में आगे बढ़ने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2019 में सीधे क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन जीत हासिल करना चाहेगी, लेकिन ये आसान नहीं होगा। विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज को 4-1 या 5-0 से जीत हासिल करनी होगी।
16 सितम्बर को एकमात्र टी20 मैच के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें 19 सितम्बर से 29 सितम्बर के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेंगी।
Ground conditions improving since this morning so the umpires will inspect again at 12.30 ahead of the @TurkishAirlines ODI Challenge pic.twitter.com/Px5bQX6WXA
— Cricket Ireland (@Irelandcricket) September 13, 2017
The match has been called off#IREvWI
— CricketWestIndies (@westindies) September 13, 2017