आयरलैड ने स्कॉटलैंड और यूएई को हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया

आयरलैंड ने दुबई में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा कर लिया है। आयरलैंड ने अपने सभी 4 मैच जीते और स्कॉटलैंड एवं मेजबान यूएई को पीछे छोड़ते हुए सीरीज को अपने नाम किया। इस सीरीज में कुल मिलाकर 6 मैच खेले गए और सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेले। आयरलैंड ने लगातार चार मैचों में दो बार यूएई और दो बार स्कॉटलैंड को हराया। स्कॉटलैंड और यूएई के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों टीम एक-एक मैच जीता। 11 जनवरी को खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने रमीज़ शहज़ाद के 75 रनों की बदौलत 222/9 का स्कोर बनाया, जिसे आयरलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच एड जोयस (116*) के छठे शत की बदौलत 50वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 13 जनवरी को खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच विलियम पोर्टरफील्ड (139) के 10वें और एंडी बैलबर्नी (102) के पहले शतक की बदौलत 301/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रमीज़ शहज़ाद (50) के लगातार दूसरे अर्धशतक के बावजूद यूएई 234 रन बना सकी और 67 रनों से मैच हार गई। केविन ओ'ब्रायन ने चार विकेट लिए। 16 जनवरी को खेले गए तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स के 87 रनों की बदौलत 219 रन बनाये, जिसे आयरलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच एंडी बैलबर्नी (67) और नियाल ओ'ब्रायन (55) की शानदार पारियों की बदौलत 35वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 18 जनवरी को खेले गए चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग (74), नियाल ओ'ब्रायन (51), एंडी बैलबर्नी (47), केसिं ओ'ब्रायन (46) और सिमी सिंह (45) की बढ़िया पारियों की बदौलत 331/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में माइकल जोन्स (74), माइकल लीस्क (59) और कैलम मैकलियोड (58) की शानदार पारियों के बावजूद स्कॉटलैंड 307/9 का स्कोर ही बना सकी। 21 जनवरी को खेले गए पांचवें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच मैथ्यू क्रॉस (107*) के पहले शतक की बदौलत 249/8 बनाया और जवाब में गुलाम शब्बीर (90) की शानदार पारी के बावजूद युएई 218 रन ही बना सकी और 31 रन से मैच हार गई। 23 जनवरी को खेले गए छठे एवं आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने रिची बेरिंगटन (90) और कप्तान काइल कोट्ज़र (75) की शानदार पारियों की बदौलत 299/9 का स्कोर बनाया, जिसे यूएई ने मैन ऑफ़ द मैच रमीज़ शहज़ाद (121*) और अशफाक अहमद (92) की लाजवाब पारियों की बदौलत आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रमीज़ शहज़ाद ने सीरीज में सबसे ज्यादा 258 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन और बैरी मैकार्थी एवं यूएई के मोहम्मद नवीद ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor